जालंधर : किराना मालिक को अज्ञात बदमाशों ने मारी, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

पंजाब के जालंधर में सोढ़ल रोड पर फाटक के समीप बदमाशों का आतंक देखने को मिला जिन्होंने मथुरा नगर में सोमवार देर रात एक किराना मालिक को गोली मार दी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन जैन के रूप में हुई हैं जिनकी बाईं तरफ किडनी के हिस्से में गोली लगी थी। डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों के बारे में पुलिस को पुख्ता सुराग मिले हैं। उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालंधर के किसी अस्पताल ने सचिन जैन को दाखिल नहीं किया और यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि पुलिस केस है। आखिरकार सचिन को सिविल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वहां से रेफर कर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सचिन जैन अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनको गोली मार दी। जब बदमाशों ने उन्हें गोली मारी तो दोस्त उन्हें एक्टिवा पर लेकर टैगोर अस्पताल, सत्यम अस्पताल, जोशी अस्पताल और अरमान अस्पताल गए लेकिन पुलिस केस बताकर किसी भी अस्पताल ने उन्हें भर्ती नहीं किया गया। करीब 45 मिनट तक वे भटकते रहे। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर जाना पड़ा। जहां से उन्हें सिविल अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह नहीं बच सके। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।