KXIP Vs DC : पंजाब के इन 5 खिलाड़ियों ने धवन के ऐतिहासिक शतक की चमक को किया फीका

बीते दिन हुआ मैच बेहद रोमांचक रहा जहां शिखर धवन का ऐतिहासिक शतक देखने को मिला तो वहीँ पंजाब का टीम प्रदर्शन भी देखने को मिला। पंजाब को जिस जीत की दरकार थी वह उसे पिछले मैच में मिली और अंकतालिक में स्थिति मजबूत करते हुए पांचवे स्थान पर काबिज हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। आज इस कड़ी में हम आपको पंजाब के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें धवन के ऐतिहासिक शतक की चमक को फीका कर दिया।

निकोलस पूरन

पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूरन ने 28 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पूरन और मैक्सवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी भूमिका निभाई। बल्लेबाजी में मैक्सवेल ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर्स में 31 रन देकर एक विकेट झटके। मैक्सवेल ने ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया।

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर्स में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। शमी ने मार्कस स्टोइनिस (9) और शिमरोन हेटमायर (14) को चलता किया।

क्रिस गेल

पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 13 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से ताबड़तोड़ 29 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.07 का था।

मुरुगन अश्विन

मुरुगन अश्विन ने चार ओवर्स में 33 रन देकर एक विकेट लिए। अश्विन ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (14) को आउट किया।