केरल: होटल बंद होने पर परांठा न देने से बिफरे युवकों ने होटल मालिक को पीटा, पुलिस जांच में जुटी

कोल्लम शहर के सेंट एंथनी टी स्टॉल नामक छोटे से होटल के मालिक अमल कुमार पर रविवार देर रात दो युवकों ने उस समय हमला कर दिया, जब उन्होंने परोट्टा सर्व करने से इनकार कर दिया। अमल ने बताया कि रात का वक्त था और दुकान बंद होने वाली थी। इस बीच एक युवक होटल पर आया और परोट्टा व करी की मांग करने लगा।

अमल ने बताया, मैंने उससे कहा कि खाना खत्म हो चुका है और दुकान बंद हो रही है। मैंने उसे सलाह दी कि वह किसी और होटल में जाकर देख ले। लेकिन वह युवक बार-बार इसी दुकान से खाने की जिद करने लगा क्योंकि उसे पैसे नहीं थे और मेरी दुकान पर 'बाद में भुगतान' की सुविधा रहती है।

बात बढ़ते-बढ़ते बहस में बदल गई। युवक को पहले तो एक अन्य व्यक्ति ने समझा-बुझाकर वहां से ले गया, लेकिन लगभग 20 मिनट बाद वह दोबारा लौटा—इस बार अपने एक और साथी के साथ। दोनों ने मिलकर अमल पर हमला कर दिया।

पीड़ित के अनुसार, वे दोनों नशे में लग रहे थे। उन्होंने मेरे सिर और चेहरे पर वार किए। मारपीट तब तक चलती रही जब तक एक पुलिस की गाड़ी इलाके में गश्त पर नहीं आई। गाड़ी देखकर वे भाग गए और जाते-जाते एक मोटरसाइकिल भी मौके पर छोड़ गए।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छोड़ी गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा और चिंता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात होटल संचालकों और छोटे दुकानदारों के साथ इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करनी चाहिए।