केरल: जिस लॉटरी टिकट के नहीं बिकने से परेशान था दुकानदार, उसी ने बनाया उसे करोड़पति

केरल में रहने वाला एक 46 साल का व्यक्ति रातों रात करोड़पति बन गया। यह शख्स लॉटरी टिकट बेचने वाला है। केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंपर लॉटरी की कुछ टिकट नहीं बिकी थी, जिसे उन्होंने अपने पास रख लिया। उनमें से एक टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया। शराफुद्दीन की 12 करोड़ रुपये लॉटरी निकली है। शराफुद्दीन पिछले 7 साल से लॉटरी खरीदने-बेचने का काम कर रहे है। खाड़ी देशों से लौटे शराफुद्दीन यहां एक छोटे से घर में छह लोगों के परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने रियाद में कई तरह का छोटा-मोटा काम किया। फिर नौ साल तक विदेश में रहने के बाद वे साल 2013 में अपने देश लौट आए थे। तभी से लॉटरी बेचने और खरीदने का काम करने लगे।

जीती रकम को कैसे खर्च करेंगे शराफुद्दीन

लॉटरी विजेता को 30% टैक्स और 10% एजेंट कमीशन काटने के बाद बाकी की इनाम राशि दी जाएगी। यानी 30% टैक्स कटौती और 10% एजेंट कमीशन के बाद शराफुद्दीन को लगभग 7.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। लॉटरी जीतने के बाद शराफुद्दीन ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि मैं अपना एक घर बनाना चाहता हूं। लॉटरी से जीती रकम से पहले अपना पूरा कर्ज चुकाऊंगा और एक छोटा सा व्यापार शुरू करूंगा। उसके परिवार में मां, दो भाई, पत्नी और एक बेटा परवेज है। परवेज 10वीं में पढ़ता है।

केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंबर लॉटरी कोड BR-77 के परिणाम 17 जनवरी 2021 को घोषित किए गए थे। पहला इनाम 12 करोड़ रुपये, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा इनाम क्रमश: 50 लाख रुपये, 10 लाख रुपये, 5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का था।