लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान लोगों को केरल सरकार ने कुछ राहत दी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के लोगों को एक रुपये सस्ता पेट्रोल-डीजल देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि वह राज्य के लोगों के एक रुपये सस्ता तेल देगी। यह सस्ता तेल लोगों को 1 जून से मिलना शुरू होगा।
बता दें कि लगातार 16 दिन के बाद, बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दामों में 60 पैसे की कटौती की खबर लोगों तक पहुंची तो उनमें थोड़ी सी खुशी देखने को मिली। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी, क्योंकि तेल मार्केटिंग कंपनियों की टाइपिंग मिस्टेक की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत 60 पैसे के बजाए सिर्फ 1 पैसे घटी है। इससे आम जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। इंडियन ऑयल ने कहा है कि टाइपिंग की गलती से उसकी वेबसाइट पर 60 पैसे दाम घटाने की लिस्ट जारी हो गई थी।