केरल में कोरोना महामारी ने फिर पकड़ा जोर, पिछले 24 घंटे में मिले 31,445 नए मरीज; 215 की मौत

केरल में बुधवार को 31,445 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 215 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई और अब तक 19,972 लोगों की मौत हो गई। पिछली बार राज्य ने 30,000 का आंकड़ा 20 मई को पार किया था. उस दिन 30,491 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) बुधवार को और बढ़ गया और 19% का आंकड़ा पार कर गया यानी 100 में से करीब 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।

ओणम उत्सव के बाद, चिकित्सा विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि टीपीआर 20% से अधिक हो जाएगा और संक्रमण की संख्या में और वृद्धि होगी। बुधवार को 20,271 मरीज ठीक भी हुए जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 36,92,628 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,292 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,65,273 नमूनों की जांच की गई और टीपीआर 19.03% पाया गया। अब तक 3,06,19,046 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,70,860 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 4,44,278 होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं और 26,582 अस्पतालों में हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत गठित एक्सपर्ट पैनल ने तीसरी लहर की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास पीक पर पहुंच सकती है। कमेटी ने इस दौरान बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल तैयारी की जरूरत पर जोर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे को भी बड़ों के समान ही खतरा है।