केरल / इडुक्की में भूस्खलन, 13 की मौत, 70 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

केरल के इडुक्की जिले के राजमला में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत हो गई। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घटनास्थल पर मोबाइल टीम और 14 एम्बुलेंस को भेजा गया है। अब तक 10 लोगों को बचा लिया गया है और 70 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह इलाका पर्यटन स्थल मुन्नार से 25 किमी दूर है। वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम में भी बारिश ने कहर ढाया है। मौसम विभाग ने यहां आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

केरल के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से भारी हो रही है। अफसरों ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण इस इलाके को जोड़ने वाला अस्थायी पुल गिर गया। इससे वहां पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है। अभी हम 10 लोगों को रेस्क्यू कर पाएं हैं।

केरल में बह गया हाथी

केरल में एर्नाकुलम के जंगलों में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ के पानी में एक जंगली हाथी भी बह गया। पेरियार नदी में इस हाथी की लाश बहते लोगों ने देखी तो इसको एर्नाकुलम के पास नेरियामंगलम इलाके में निकाला गया। राज्य के वायनाड इलाके में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। लगातार बारिश हो रही है और नदियां उफन रही हैं। पनामारम इलाके में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।

उधर, मुख्यमंत्री पी विजयन ने घटना पर दुख जताया है। केरल के राजस्व मंत्री के चंद्रशेखरण ने बताया, 'वहां 4 लेबर कैंपों में 80 से ज्यादा लोग रहते थे। यह साफ नहीं है कि भूस्खलन के समय वहां कितने लोग मौजूद थे। खराब मौसम की वजह से फंसे लोगों का एयरलिफ्ट तक नहीं कर पा रहे हैं।'

3 जिलों में 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां की मुथिरापुझा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इससे पर्यटन स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई है।