नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के ऑटोरिक्शा चालकों को पांच बड़ी गारंटी दी। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ऑटो चालकों से मुलाकात की। केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए ऑटोरिक्शा चालक नवनीत के घर गए।
केजरीवाल ने कहा कि जब किसी ऑटो चालक की बेटी की शादी होगी तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को एक लाख रुपये देगी और होली-दिवाली पर कपड़ों के लिए 2500 रुपये देगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का बीमा और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा देगी।
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों के बच्चों के लिए ट्यूशन फ्री की जाएगी और पुचो ऐप को फिर से लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले, सोमवार को केजरीवाल ने एक्स से बातचीत में कहा, आज मैंने अपने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर चाय पर बुलाया और उनसे खुलकर बात की। उनके साथ सुख-दुख साझा करना मेरे लिए बहुत खास है। मेरा उनसे पुराना और गहरा रिश्ता है।“
उन्होंने कहा, चाहे समय कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। उनकी चुनौतियों और कड़ी मेहनत ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और भविष्य में भी उनकी सुविधा के लिए काम करना जारी रखेंगे।
उन्होंने ऑटो चालकों के साथ बातचीत करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं, एक समूह जिसे AAP के लिए अपनी स्थापना के बाद से ही मुख्य मतदाता आधार माना जाता है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक से मिलने के बाद एक ऑटो चालक ने कहा, आज तक, किसी ने भी हमें, ऑटो चालकों को, अरविंद केजरीवाल जितना सम्मान नहीं दिया है। यह इशारा ऐसे समय में आया है जब AAP फरवरी 2024 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अपनी मतदाता जुड़ाव रणनीति को तेज कर रही है। पार्टी 2020 में अपनी शानदार जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जब उसने 70 में से 62 सीटें जीती थीं।