कटरीना-विक्की की शादी में ट्रैडीशनल राजस्थानी व्यंजनों का मिलेगा स्वाद, बनेगी लहसुन चटनी के साथ केर-सांगरी और हल्दी की सब्जी

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होने जा रही हैं जिसकी तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। वीआईपी गेस्ट के लिए रणथंभौर रोड स्थित 5 सितारा ताज और ओबेरॉय भी बुक किए जा चुके हैं। इन होटलों में करीब 125 स्पेशल गेस्ट रुकने वाले हैं। होटल सिक्स सेंस में कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए करीब 48 रूम रिजर्व रखे गए हैं। इन रूम में कटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैमिली मेंबर्स रुकेंगे। VIP गेस्ट की सुरक्षा का जिम्मा जयपुर की एमएच सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान सिक्योरिटी कंपनी के 100 बाउंसर होटल की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इन सभी बाउंसरों को भीम सिंह पीलीबंगा लीड करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

जानकारी के मुताबिक ये सभी गेस्ट मुंबई से बाय एयर जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से सभी गेस्ट को लग्जरी गाड़ियों से सवाई माधोपुर लाया जाएगा। इसके लिए पिक एंड ड्रॉप के लिए कालरा बस सर्विसेस जयपुर की बुकिंग की गई है। कंपनी की ओर से जयपुर से सवाई माधोपुर आने वाले गेस्ट के लिए ऑडी, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर कारें, दो वेनिटी वैन और एक सुपर लू (पोर्टेबल टॉयलेट) उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की ओर से इन कारों के करीब 50 ड्राइवरों के लिए कंपनी की ओर से रणथंभौर में गेस्ट हाउस बुक करवाए जा रहे हैं। रणथंभौर में ड्राइवर रेस्ट हाउसों में करीब 50 कमरों की डिमांड की गई है। वहीं जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए मुंबई से ही डीजे मंगवाया जा रहा है।

मिलेगा ट्रेडिशनल राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद

कटरीना-विक्की कौशल की शादी में गेस्ट को खाने में ट्रैडीशनल राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इसके लिए सवाई माधोपुर के जनता जोधपुर स्वीट होम के कैलाश शर्मा से होटल सिक्स सेंस मैनेजमेंट ने संपर्क साधा है। जानकारी के अनुसार कैटरीना कैफ और विकी कौशल के स्पेशल गेस्ट को लंच और डिनर में राजस्थानी ट्रेडिशनल व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। हालांकि अभी तक राजस्थानी ट्रेडिशनल व्यंजनों की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी और लहसुन चटनी लंच और डिनर में शामिल की जा सकती है। जनता जोधपुर स्वीट होम से होटल मैनेजमेंट की अंतिम दौर की बातचीत पूरी होने के बाद यह डील फाइनल होगी। फिर कटरीना-विक्की कौशल के स्पेशल गेस्ट के लिए मेन्यू डिसाइड होगा।

गेस्ट को कराई जा सकती है टाइगर सफारी

जानकारी के अनुसार 7, 8 और 9 दिसंबर को होने वाले शादी कार्यक्रम से पहले या बाद में इन सभी गेस्ट को रणथंभौर में टाइगर सफारी भी कराई जा सकती है। इसके लिए रणथंभौर रूट्स नाम के एक ट्रेवल एजेंट से गेस्ट की टाइगर सफारी के लिए बातचीत पूरी चुकी है, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि किस गेस्ट को कब टाइगर सफारी कराई जाएगी।