कश्मीर को सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, आधी रात से SMS सुविधा बहाल, इंटरनेट भी शुरू

जम्मू-कश्मीर वासियों को सरकार ने नए साल का तोहफा दे दिया है। कश्मीर के स्कूल, कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा मंगलवार आधी रात से बहाल कर दी गई है। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं 5 अगस्त को प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते के भीतर ही जम्मू में शुरू कर दी गई थीं लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्ट पेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। मोबाइल सेवा बहाल करने के इस कदम का कश्मीर में स्वागत किया गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार को जनता के लिए मोबाइल पर इंटरनेट और प्री पेड मोबाइल सेवा अब बहाल करना चाहिए।

रोहित कंसल का कहना है कि अभी यह फैसला नहीं लिया गया है कि इंटरनेट सेवाएं कब शुरू की जाएंगी। यह मुद्दा सरकार के संज्ञान में है। स्थिति सुधरने के साथ जल्द ही इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी सरकारी अस्पतालों और स्कूलों में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। अब इस पाबंदी में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। पहले लैंडलाइन बहाल की गई और फिर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया। इसके बाद जम्मू में ब्राडबैंड इंटनेट को बहाल किया गया, जबकि कश्मीर में इस पर अब भी रोक है।