कर्नाटक चुनाव 2018: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, 82 उम्मीदवारों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। बीजेपी ने ​इस सूची में 82 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। मालूम हो कि कर्नाटक चुनाव के लिए राज्य में 12 मई को मतदान होंगे। वहीं, 15 मई को नतीजे आने हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने नामों पर अंतिम मुहर लगाई। समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।

इससे पहले बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी! इस सूची में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा को शिकारीपुरा सीट से उतारने का ऐलान किया गया था।

बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को अपने 218 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों में करीब दो सौ सीट पर प्रत्याशी पहले ही तय कर लिए गए थे। पार्टी ने इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी। सूची के अनुसार, सिद्धारमैया चांमुडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके बेटे यथींद्र वरुणा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।