करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम बताओ? 6ठीं कक्षा के पेपर में पूछा गया ये सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसकी जानकारी करीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी। इस बीच मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ, जिसके जानने के बाद लोग हक्के बक्के रह गए। मध्य प्रदेश के एक निजी स्कूल ने अपने छठी कक्षा के छात्रों से करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम सामान्य ज्ञान परीक्षा में पूछा, जिसके बाद पालक-शिक्षक संघ आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को भी कर दी।

मामला खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का है। यहां छठीं कक्षा के बच्चे गुरुवार को सामान्य ज्ञान का पेपर दे रहे थे। इसके प्रश्न-पत्र में एक सवाल था- 'करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए?' ये प्रश्न-पत्र जैसे ही परीक्षा से बाहर आया तो हंगामा हो गया।

पालक शिक्षक संघ ने सवाल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर बच्चों से कुछ पूछना ही था तो देश की वीरांगनाओं के विषय में सवाल पूछे जाने चाहिए थे। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि अब क्या स्कूली बच्चों को ये भी याद रखना होगा कि फिल्मी दुनिया के किस कलाकार के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है?

इस सवाल पर अब पैरेंट्स ने जिला प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके भालेराव ने कहा कि मामला को गंभीरता से लिया गया है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों से किस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में न पूछे जाएं।

आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बेटे हैं। इनमे बड़ा बेटा तैमूर अली खान हैं जो अभी 5 साल के हैं। सैफीना का एक छोटा बेटा भी है। जिसका नाम जेह अली खान है।

आपको बता दे, करीना कपूर खान 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उनकी गर्ल गैंग में शामिल अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान भी वायरस की चपेट में आईं। संक्रमित होने के बाद सभी सेलेब्स होम क्वारनटीन में रह रहे हैं। करीना कपूर खान का ओमिक्रॉन टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। करीना कपूर के अलावा अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान भी ओमिक्रॉन के संक्रमण से सुरक्षित हैं। करीना समेत बाकी लोगों का ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट हुआ था।