कनिका कपूर 14 मार्च को एयरपोर्ट जांच में पाई गई थी कोरोना संक्रमित, लेकिन नहीं बरती सावधानी

बेबी डॉल जैसे गानों को गाने वाली सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर कर दी है। कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं और बाद में उनके कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कनिका लखनऊ, कानपुर, मुंबई में पार्टी करती रहीं इन पार्टियों में कई नामचीन शख्सियत शामिल हुईं।

कनिका के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही FIR की कॉपी के अनुसार, 14 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट जांच में कनिका कपूर को संक्रमण होने का पता चल गया था। इसके बाद उन्‍हें घर में ही रहने और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके उन्‍होंने दिए गए न‍िर्देशों का पालन नहीं किया और पार्टी करती रहीं।

इस खुलासे के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यह बात की जा रही है कि अगर एयरपोर्ट पर ही कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था तो कनिका कपूर को घर क्यों जाने दिया गया? वहीं यह भी कहा जा रहा है कि क्या लखनऊ एयरपोर्ट पर ये सुविधा है कि वहीं पता चल जाए कि किसी को कोरोना पॉज़िटिव है या नहीं?