निर्भया की मां ने दिया कंगना का साथ, कहा - खुशी है कोई तो साथ आया

देश की जानी मानी वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से सोनिया गांधी की तरह इस मामले में दोषियों को माफ करने की अपील की थी। इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी महिलाओं की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं। ऐसी महिलाओं को बलात्कारियों के साथ चार दिन जेल में रखना चाहिए। कंगना इस बयान का समर्थन करते हुए निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने कहा कि 'मैं उनके बयान से सहमत हूं। मैं कंगना का धन्यवाद करती हूं। मैं किसी की तरह महान नहीं बनना चाहती। मैं एक मां हूं और सात साल पहले मेरी बेटी की जान गई है। मैं इंसाफ चाहती हूं।' उन्होंने इंदिरा जयसिंह के बयान को घिनौना करार दिया है। उन्होंने वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोग ह्रयूमन राइट्स के नाम पर सिर्फ बिजनेस करते हैं और अपराधियों को बचाते हैं।

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों पर जमकर गुस्सा निकाला था। रनौत का कहना था कि ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर लटका देना चाहिए। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने कहा था कि ऐसे लोगों को (निर्भया के बलात्‍कारियों और हत्‍यारों को) सबके सामने फांसी पर लटका देना चाहिए। कंगना ने कहा था कि निर्भया घटना में नाबालिग दोषी रेप करता है। कंगना का कहना था कि जो रेप करने के काबिल है, उसे नाबालिग कैसे बताया जा रहा है। कंगना ने इस मामले के दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग की थी। बता दें कि इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से सोनिया गांधी की तरह सभी चारों दोषियों को माफ करने की अपील की थी। मालूम हो कि सोनिया गांधी ने पति राजीव गांधी के हत्‍यारों को माफ कर दिया था।