उत्तरप्रदेश : पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ एक और बदमाश, कल्लू पंडित पर था लाख रुपये का इनाम

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में जौनपुर पुलिस की बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित से मुठभेड़ हुई जिसमें वह ढेर हो गया। बदमाश पर एक लाख रूपये का इनाम था। प्रभारी निरीक्षक कादीपुर शिव बालक ने बताया कि ढेर हुआ बदमाश प्रशांत उर्फ कल्लू पंडित कादीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर रहा है। कोतवाली कादीपुर व विभिन्न जनपदों में इसके ऊपर लगभग 23 मुकदमें दर्ज हैं। वह सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पलिया देवापुर में पिछले 13 जुलाई को शुभम हत्याकांड, फ्रेंचाइजी लूट व कादीपुर कोतवाली के पड़ेला गांव में डॉक्टर से लूट के मामले में वांछित था।

बुधवार की रात जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव स्थित झोखरिया बाग में आतंक का पर्याय बने शुभम पांडेय उर्फ कल्लू पंडित से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानांतर्गत अमरेथू डढ़िया गांव का निवासी था। शुभम के ऊपर सुलतानपुर में 50 हजार, अंबेडकरनगर तथा जौनपुर जिले में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।