करौली में कलयुगी बेटे ने शराब के पैसे नहीं देने पर मां का किया कत्ल, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

करौली जिले के हिंडौन सदर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने शराब के पैसे न देने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां का गला घोंटकर और कुल्हाड़ी से वार कर उसे मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने शव को सरसों के खेत में गहरे गड्ढे में छिपा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक, मृतका लखन बाई जाटव (60) पत्नी हरिसिंह थी। आरोपी बेटा दयाल जाटव था, जिसने 23 फरवरी की रात करीब एक बजे इस अपराध को अंजाम दिया। मृतका के दूसरे बेटे भूरसिंह जाटव ने मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी। भूरसिंह ने बताया कि उनकी मां गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित गेहूं के खेत में रात को रखवाली के लिए सोने गई थी। रात को करीब एक बजे दयाल नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और मां से 3 हजार रुपये मांगे। जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने मां पर हमला कर दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसने शव को एक खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

आरोपी ने घटना के बारे में अपनी भाभी को फोन करके बताया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डीएसपी गिरधर सिंह और सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जैसे ही वारदात की जानकारी मिली, पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को पनबेड़ा के कच्चे रास्ते से दबोच लिया। आरोपी ने हत्या की वजह बताई कि उसकी मां ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे, जिससे वह गुस्से में आकर हत्या करने पर मजबूर हो गया।

मृतका लखन बाई अपने बेटों से अलग अकेली अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहती थी। आरोपी दयाल शराब का आदी था और अपनी मां से अक्सर शराब के लिए पैसे मांगता था। हाल ही में लखन बाई ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था, जिससे दयाल नाराज हो गया और उसने पैसे व जेवर की लालच में अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी दयाल के खिलाफ पहले भी मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।