सोनभद्र: खोदा पहाड़ निकली चुहिया, खदान में 3000 टन नहीं सिर्फ 160 किलो है सोना!

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र सोने की खदान को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की सोन और हरदी पहाड़ी में अधिकारियों ने सोना मिलने की पुष्टि की है। इसके अलावा क्षेत्र की पहाड़ियों में एंडालुसाइट, पोटाश, लौह अयस्क आदि खनिज संपदा होने की बात भी चर्चा में है। सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि सोन पहाड़ी में 3000 टन नहीं सिर्फ 160 किलो सोना होने का दावा किया जा रहा है।

जाने भारत से ज्यादा किन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोने का भंडार

जियोलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के निदेशक डॉ जी एस तिवारी ने बताया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। सोनभद्र में 52806 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा। पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।

सोनभद्र : आसान नहीं होगा सरकार के लिए सोना निकालना, दुनिया के जहरीले 'सांपों' का है बसेरा

तिवारी ने कहा कि सोनभद्र में सोने की तलाश अभी जारी है। जीएसआई का सर्वे अभी चल रहा है। वहां पर और सोना मिलने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी जो अयस्क मिला है, उससे 160 किलो ही सोना निकलेगा।