जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त, सैफ, नीलम और सोनाली के वकील ने कहा कि सभी को बराबर सजा मिलनी चाहिए

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान और अन्य के खिलाफ जोधपुर की स्थानीय अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने वर्ष 1998 में हुई इस घटना के संबंध में बीते 28 मार्च को मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अदालत ने फैसला सुनाने की तारीख पांच अप्रैल मुकर्रर करते हुए सभी आरोपियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए मुख्य आरोपी सलमान खान के साथ सह-आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गए। बता दें कि 01 और 02 अक्तूबर 1998 को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।

- जज देव कुमार खत्री कोर्ट में पहुंच चुके हैं। किसी भी वक्त फैसला आ सकता है।

- कोर्ट के बाहर और छत तक पर पुलिस को तैनात किया गया है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।

- कोर्ट के बाहर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम को तैनात किया गया है।

- स्‍थानीय आरोपी दुष्‍यंत सिंह जोधपुर कोर्ट पहुंचा। शिकार के दौरान दुष्‍यंत उस जिप्‍सी में मौजूद था जिसे सलमान शिकार के लिए लेकर गया था।

- जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त, सैफ, नीलम और सोनाली के वकील ने कहा कि सभी को बराबर सजा मिलनी चाहिए