JNU : मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक, हिंसा में गृह मंत्री अमित शाह शामिल

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। वही इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री-HRD मंत्री हैं और इस हिंसा में शामिल जिनकी भी पहचान हो गई है उनको गिरफ्तार किया जाए। यह भी साफ है कि इस कुलपति के रहते सामान्य स्थिति नहीं हो सकती। इस कुलपति का त्याग पत्र लेना जरूरी है। रमेश ने यह भी कहा कि छात्रों की जो मांगें हैं उन पर भी विचार होना चाहिए।

बता दें कि आज ही JNU के छात्रों की ओर से दिल्ली में मार्च निकाला जा रहा है। जेएनयू के छात्र और शिक्षक गुरुवार दोपहर जेएनयू से बसों में भरकर मंडी हाउस पहुंचे। ये मार्च वीसी के इस्तीफे की मांग, हिंसा करने वालों पर एक्शन की मांग के लिए किया गया। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, वृंदा कारत, शरद यादव, डी। राजा समेत दूसरे विपक्षी नेता छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे छात्रों की मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकालने की योजना है। छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर संसद मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंडी हाउस में धारा 144 भी लगाई गई है। मंडी हाउस पर प्रदर्शन के चलते लुटियंस जोन में ट्रैफिक बाधित है। मंडी हाउस से मानव संसाधन मंत्रालय तक जाने के लिए फिरोज शाह रोड लिया जाएगा, जिसके कारण कनॉट प्लेस तक जाने वाले लगभग रास्ते बंद रहेंगे।