JNU हमला: नकाबपोश हमलावरों का जल्द होगा पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस को मिले अहम सबूत

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली पुलिस को नकाबपोशों की पहचान करने के लिए अहम सबूत मिले हैं और जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर खुलासा भी कर सकती है। यूनिवर्सिटी में रविवार शाम हुई हिंसा के बाद अब तक पूरे प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं, लेकिन न तो कैंपस में लाठी-डंडे चलाने वालों को पुलिस पकड़ पाई है और न ही उससे पहले सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि रविवार को नकाबपोश लोगों की एक भीड़ ने यहां दक्षिण दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में घुस कर तीन छात्रावासों में विद्यार्थियों को निशाना बनाया था। डंडों, सरिया और पत्थरों से हमला किया था। छात्रावास में विद्यार्थियों पर हमला किया गया था और खिड़कियां, फर्नीचर तथा निजी सामान तोड़ दिये थे। उन्होंने एक महिला छात्रावास में भी हमला किया था।