जयपुर : डेढ़ करोड़ की चोरी, थाने से 100 मीटर दूर स्थित घर को चोरों ने बनाया निशाना

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित बुक पब्लिशर के घर को चोरों ने निशाना बनाया और डेढ़ करोड़ की चोरी को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस की जांच जारी हैं और पुलिस को चोरी किए गए जेवरों में से कुछ पीड़ित की कार की डिग्गी में मिले हैं। पुलिस जांच में चोरी का रहस्य गहराता जा रहा है क्योंकि पीड़ित की कार में मिले जेवर केवल दादी के थे। अब पुलिस पीड़ित के सभी नजदीकी लोगों की गतिविधियों की निगरानी कर रही है। साथ ही पीड़ित की कार के मूवमेंट की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को वैशाली नगर निवासी पीड़ित बुक पब्लिशर संजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार रात को उनका परिवार डेढ़ घंटे के लिए आइसक्रीम खाने के लिए बाहर गया था। इस दौरान चोरों ने उनके घर से 600 ग्राम सोने की सिल्ली, डायमंड, 15 लाख रुपए नकद, करीब 50 चांदी के सिक्के, डायमंड व सोने की चूड़ियां और अन्य छोटे-मोटे जेवर चोरी हो गए।

थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि छत का गेट खुला रहना और घर में लगे सेंसर का हूटर बंद होने के साथ-साथ चोरी ने उसी अलमारी का लॉक तोड़ा जिसमें दादी के बॉक्स की चाबी रखी हुई थी। इसके अलावा संजीव के कमरे में भी उसी रैक का लॉक तोड़ा जिसमें 15 लाख रुपए और डायमंड रखे हुए थे। अंकित के कमरे में भी उसी रैक का लॉक तोड़ा जिसमें उनकी चूड़ियां रखी हुई थी।