इस तारीख से 'इकोनॉमी क्लास' में फ्री खाना देना बंद करेगी जेट एयरवेज, बताई यह वजह

वित्तीय परेशानियों से जूझ रही जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि वह 25 सितंबर से होने वाली बुकिंग में इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट्स में मुफ्त खाना देना बंद कर देगी। बहरहाल, एयरलाइन चाय और कॉफी समेत मुफ्त में पेय पदार्थ देना जारी रखेगी। फिलहाल डोमेस्टिक सेक्टर के 'इकोनॉमी लाइट' और 'इकोनॉमी डील' कैटेगरी में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। एयरलाइन का दावा है कि इसके बाद उसके टिकट सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि दो साल पहले एयरलाइन ने 'फेयर चॉयस' सर्विस शुरू की थी, जिसके जरिए कस्टमर्स अपनी यात्रा की ज़रूरतों के मुताबिक फेयर स्कीम चुन सकते हैं।

आयकर विभाग ने जेट एयरवेज के हिसाब-किताब की जांच की


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुश्किल में फंसी जेट एयरवेज के खातों की जांच शुरू की। सूत्रों ने बता कि संदिग्ध लेनदेन और खातों में गड़बड़ी के कथित आरोपों के मद्देनजर यह जांच शुरू की गई है। जेट एयरवेज पहले ही वित्तीय संकट का सामना कर रही है। एयरलाइन पहले ही भारतीय सेबी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच के घेरे में है। सूत्रों ने कहा कि विभाग ने मुंबई हेडक्वार्टर वाली एयरलाइन के खातों की जांच बुधवार को शुरू की। एयरलाइन के चार परिसरों में यह जांच चल रही है। इनमें से दो कैंपस राष्ट्रीय राजधानी और दो मुंबई में है।

इस बारे में संपर्क करने पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी जेट एयरवेज के कार्यालय में सर्वे कर रहे हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले महीने कंपनी के खातों और दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया था। जून तिमाही में जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

30 यात्रियों के नाक और कान से निकलने लगा खून

जेट एयरवेज के विमान में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा। असल में क्रू मेंबर केबिन प्रेशर मेंटेन करने वाले स्विच को दबाना ही भूल गए थे, जिसके चलते विमान के ऊंचाई पर पहुंचने से लोग हवा की कमी महसूस करने लगे। देखते ही देखते कुछ लोगों के नाक और कान से ब्लीडिंग होने लगी। वहीं कुछ ने सिर में दर्द की शिकायत की। सभी का इलाज मुंबई एयरपोर्ट पर चल रहा है।

विमान में कुल 166 यात्री सवार थे। मामला सामने आने पर विमान को तुरंत वापस मुंबई एयरपोर्ट उतारा गया। पीड़ित यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट इलाज किया जा रहा है।

इस मामले में उड्डयन महानिदेशालय ने बताया है कि घटना के सामने आने के बाद क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है और मामले की जांच का आदेश दिया गया है। एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने मामले की जांच शुरू कर दी है।