967 रुपए में लीजिए हवाई जहाज की सवारी का मजा, जेट एयरवेज का UDAN ऑफर

भारत की एक बड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने दिल खुश कर देने वाला ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत 967 रुपए में हवाई जहाज की सवारी का मजा लिया जा सकता है। यह ऑफर मोदी सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम UDAN के तहत निकाली गई है। इस स्कीम के तहत एयरलाइन की पहली फ्लाइट 14 जून को उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट लखनऊ-इलाहाबाद-पटना सेक्टर में हवाई यात्रा देगी।

विशेष रूप से, लखनऊ-इलाहाबाद-पटना के लिए किराया कम से कम 967 रुपये होगा। वहीं पटना-इलाहाबाद-पटना रुट पर किराया 1,216 रुपए होगा। इसके अलावा नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर का किराया 1,690 रुपए होगा। वहीं इंदौर- इलाहाबाद-इंदौर का किराया 1,914 रुपए होगा। इसका एक सबसे आकर्षक रुट जो है वह दिल्ली-नासिक-दिल्ली का है। इस पर टिकट की कीमत 2,665 रुपए रखी गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एयलाइन एक सप्ताह में लखनऊ-इलाहाबाद-पटना रुट पर 3 फ्लाइट भेजेगी। बता दें कि एयरलाइन एक हफ्ते में लखनऊ-इलाहाबाद-पटना रूट पर 3 फ्लाइट भेजेगी। इसके अलावा एयरलाइन नई दिल्ली से नासिक, नागपुर, इलाहाबाद, इंदौर, लखनऊ, बरेली रूट पर भी अपनी सर्विस देगी।

जेट एयरवेज के डायरेक्टर गौरंग शेट्टी ने कहा कि UDAN स्कीम एक अच्छी पहल है जो विमानन क्षेत्र के फायदों को सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करती है, यह भारत और इसके विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के विशाल विस्तार तक पहुंचती है। यह भारत के सभी हिस्सों में व्यापार और पर्यटन के विकास के दृष्टिकोण के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करने का हमारा निरंतर प्रयास है। उड़ान स्कीम के तहत एक फ्लाइट की कम से कम आधी सीटों को सब्सिडी दरों पर पेश किया जाता है, इस स्कीम में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को वेरिएबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) की एक निश्चित राशि मिलती है। यह केंद्र और संबंधित राज्यों के बीच साझा की गई राशि होती है।