जयपुर : तीन महीने में एक ही जमीन पर हुआ दाे बार कब्जा, जेडीए ने अवैध निर्माण तोड़ किया कब्ज़ा

अंबाबाड़ी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक ही जमीन पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते को दो बार कारवाई करनी पड़ी। जी हां, रविवार काे जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कारवाई करते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन काे अतिक्रमण मुक्त करवाया और इसी जमीन पर प्रवर्तन दस्ते ने नवम्बर मेें भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। हाल में शिकायत मिली की जमीन से फिर से अतिक्रमण कर लिया। इस पर प्रवर्तन शाखा ने नाेटिस थमाया ताे अतिक्रमियाें ने राताेंराताे जमीन पर चारदिवारी खड़ी कर ली।

अंबाबाड़ी शॉपिंग काम्पलेक्स के पीछे करीब 20 से 30 कराेड़ रुपए की इस बेशकीमती 2500 वर्गगज पर दुबाना जेडीए ने दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त किए। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-2 इलाके में स्थित इस जमीन से 3 नवम्बर काे अवैध कब्जा हटवाया गया था। अतिक्रमियाें ने रातो-रात सीमेंट स्लैब से चारदीवारी बना ली। प्रवर्तन शाखा ने उपायुक्त जोन-02 की रिपोर्ट में पाया कि जमीन बस्सी सीतारामपुरा तहसील के खसरा नंबर 18 व 19 में जेडीए के नाम दर्ज है। इस पर काेई काेर्ट स्टे नहीं है। जोन की निशादेही पर जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण हटवाया।