कोटा : यात्रियों को होगी सहूलियत, एक अक्टूबर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी और तीन ट्रेन

कोरोना के बाद से कई ट्रेन बंद कर दी गई थी जिनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन अभी भी नहीं हो पाया हैं। लेकिन अब यात्रियों के लिए सहूलियत के तौर पर फिर से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं। ऐसे में अब रेलवे के कोटा मंडल ने कोरोनाकाल में बंद हुई रेलवे सेवाओं का संचालन फिर से करना शुरू कर दिया है। एक अक्टूबर से 4 अक्टूबर के मध्य कोटा-यमुनाब्रिज, आगरा फोर्ट-कोटा और यमुनाब्रिज-रतलाम, तथा रतलाम-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी।

कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 05913 कोटा से जमुना ब्रिज स्पेशल 1 अक्टूबर से कोटा से प्रतिदिन प्रातः 8:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा जमुना ब्रिज शाम को 5:20 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे बयाना में पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05914 आगरा फोर्ट से कोटा से 4 अक्टूबर को आगरा फोर्ट के लिए रोजाना प्रातः 6:20 पर प्रस्थान करेगी और सुबह 9:48 मिनट पर बयाना में पहुंचेगी। इसके बाद शाम को 4:20 पर कोटा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05912 जमुना ब्रिज से रतलाम स्पेशल 1 अक्टूबर से जमुना ब्रिज से प्रतिदिन शाम को 6:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रास्ते में बयाना रात 9:38 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन प्रातः 5:15 बजे कोटा आ कर कोटा से 5:35 बजे प्रस्थान कर के दोपहर 3:45 बजे रतलाम पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05911 रतलाम से आगरा फोर्ट स्पेशल 3 अक्टूबर से प्रतिदिन रतलाम से प्रातः प्रातः 8:45 बजे प्रस्थान करके शाम को 7:15 बजे कोटा आ कर 7:35 बजे कोटा से प्रस्थान करके तड़के 4:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोपहर 2 बजे बयाना रुकेगी।