जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, मरने वालों में यूपी के 4 लोग; 12 की मौत

जम्मू-कश्मीर में कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 लोख जख्मी हुए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा रात करीब 2:45 बजे गेट नंबर-3 के पास हुआ। सभी घायलों को वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शुरुआती खबरों के अनुसार, श्रद्धालुओं के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। उनमें धक्का-मुक्की हो गई इससे भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनमें 4 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनमें 1 महिला भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान यूपी के गाजियाबाद स्थित विक्रम सिंह की पत्नी 35 वर्षीय श्वेता सिंह, सहारनपुर स्थित सालापुर के रहने वाले 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सहारनपुर के ही रहने वाले विक्रमपाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार और गोरखपुर के रहने वाले सतप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय बेटे प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं।

मुआवजे का ऐलान

उधर, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हादसे को लेकर बातचीत की है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस हादसे हादसे के बाद प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 01991-234804, 01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:

पीसीआर कटरा – 01991232010/9419145182
पीसीआर रियासी – 0199145076/9622856295
डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष- 01991245763/9419839557