जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर अबु हुरैरा समेत 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। शवों को भी कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा सेक्‍टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खफिया जानकारी क आधार पर सुरक्षाबलों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान खुद को घिरता देख एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन दहशतगर्द ढेर कर दिए गए।

पिछले 14 दिनों में 12 आतंकी मारे गए

सुरक्षा बलों ने पिछले 14 दिनों में जम्मू-कश्मीर में 12 आतंकियों को मार गिराया है। 2 जुलाई को पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद राजौरी में 8 जुलाई को 2 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया। इस ऑपरेशन में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत 2 सैनिक शहीद हो गए थे। बाद में 12 जुलाई को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में दादल के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था।

आसमान में लाल लाइट वाला एक ऑब्जेक्ट नजर आया

मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में आसमान में लाल लाइट वाला एक ऑब्जेक्ट नजर आया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इस पर फायरिंग की तो यह पाकिस्तान की ओर लौट गया। यह ड्रोन था या कुछ और यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लखनऊ में रविवार को जिन दो आंतकियों को गिरफ्तार किया गया था इनके पास से यूपी के कई शहरों के नक्शे मिले हैं। ATS सूत्रों के मुताबिक अलकायदा समर्थित ये आतंकी किसी बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे।