पुलवामा में लश्कर के 4 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज तड़के पुलवामा (Pulwama) जिले के लस्सीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी मारे गए हैं। अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है। आतंकियों के पास से 2 एके राइफल और 1 पिस्टल बरामद की गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के ठिकाने के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 29 मार्च को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया था कि श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र नौगाम में एक मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए। इससे पहले 28 मार्च को शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गिराए थे।

आपको बता दें की आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट काफी लंबे समय से चल रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं।