जैसलमेर। जैसलमेर में एसपी सुधीर चौधरी ने लाल बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस वालों पर धौंस जमाते एक युवक को पकड़ा। पकड़ा गया युवक हरजीत सिंह (32) खुद को आरएएस अधिकारी बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहा था। एसपी ने सादा वर्दी में घूमते हुए हरजीत सिंह से बात की और आईडी कार्ड दिखाने को कहा।
शक होने पर एसपी सुधीर चौधरी युवक को लाल बत्ती लगी गाड़ी समेत कोतवाली थाना लेकर आए। पड़ताल करने पर युवक हरजीत सिंह ने खुद को अजमेर निवासी बताया व आरएएस अधिकारी बताया। साथ ही उसने खुद को किसी मीडिया हाउस का प्रोपराइटर भी बताया। पुलिस ने फर्जी आरएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके फर्जी आरएएस अधिकारी बनकर जैसलमेर आने व लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमने को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात करीब 9 बजे की गई।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- रात को सादा वर्दी में वे गश्त की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उस दौरान सोनार किले में नो पार्किंग जगह पर मल्टी कलर लगी (लाल बत्ती) गाड़ी में एक व्यक्ति पुलिस कॉन्स्टेबल से उलझ रहा था और खुद को आरएएस अधिकारी बता रहा था। एसपी ने बताया- हमने वहां जाकर उससे बातचीत की तो हरजीत सिंह नामक युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताने लगा। शक होने पर उसका आईडी कार्ड मांगा गया। उसने प्रशासनिक सेवा का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। शक होने पर उसे पुलिस थाना कोतवाली लाया गया जहां उसकी पड़ताल जारी है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- युवक के पास से सभी कागज फर्जी पाए गए हैं। उसके पास राजस्थान सरकार की मोटर गैराज की लाल पट्टी लगी इनोवा गाड़ी भी है, जिस पर उसने बत्ती लगा रखी है, जो केवल सरकारी अधिकारी या पुलिस, इमरजेंसी वाले ही लगा सकते हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि आईडी मैने फर्जी बनाई है, मोटर गैरेज की जो रेड पट्टी लगी हुई है यह भी मैंने गलत तरीके से बनाई है, उसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण मल्टी कलर लाइट भी फर्जी लगाई है वो भी फर्जी है। साथ ही सभी टोल पर इस मल्टी कलर लाइट का मिसयूज भी किया है।
सीमावर्ती जिले में ये बड़ी घटना है कि एक युवक RAS अधिकारी बनकर घूम रहा है। आरोपी हरजीत सिंह ग्रेजुएट है और जब्त की गई कार उसकी खुद की है। आरोपी सोमवार को ही जैसलमेर आया था और रात को 9 बजे सोनार फोर्ट में गाड़ी लेकर जाने को लेकर कॉन्स्टेबल को धौंस जमाते पकड़ा गया।
इस मामले में पुलिस अब युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी जैसी गाड़ी में चलना, आरएएस अधिकारी का फेक आईडी कार्ड का इस्तेमाल करना आदि कई बातों पर पुलिस युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- फिलहाल इस युवक ने ऐसा क्यों किया और वो ऐसा करते हुए उसने कितने फ्रॉड किए हैं, उसको लेकर फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है।