जैसलमेर : अस्पताल का दौरा कर मरीजों से सीधे संपर्क में थे कलेक्टर आशीष मोदी, हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना की इस महामारी में प्रशासन के अधिकारियों की मुस्तैदी बुत जरूरी हैं ताकि सही व्यवस्था करते हुए संक्रमण से होने वाले नुकसान पर लगाम लगाई जा सकें। लेकिन इस बीच जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी कोरोना संक्रमित हो गए है। जैसलमेर में उनके साथ रह रहे पिता, भाई-भाभी व उनकी बेटी भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर दिया है, लेकिन वे कोरोना प्रबंधन पर पूरी नजर रख रहे है और लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है।

आशीष मोदी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कई बार अस्पताल का दौरा कर मरीजों से मिल चुके हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कठिन समय है, लेकिन हम कामयाब होंगे। उनके परिजन भी संक्रमित पाए गए है।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी सरहदी जिले में कोरोना की रोकथाम के प्रयास में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। वे लगातार न केवल मीटिंग लेकर अधिकारियों से फीडबैक लेकर नई नीति बनाने में जुटे रहे, बल्कि अस्पताल का दौरा कर मरीजों से सीधे फीडबैक ले रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान वे किसी संक्रमित के संपर्क में आने से खुद भी संक्रमित हो गए।