जयपुर। राजधानी जयपुर में 5 सितंबर, मंगलवार को 50 से ज्यादा इलाकों में 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें मानसरोवर, सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा आदि इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी के अनुसार, मंगलवार को अलग-अलग शिफ्ट में मेंटेनेंस होगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक
जगतपुरा क्षेत्र में - मॉडल टाउन ब्लाक बी एंड सी, गणेश विहार, शिव शक्ति नगर, ज्ञान विहार, प्रेम नगर, शिव गोरक्ष नगर, पुरण बाडी और आस पास का क्षेत्र ।
सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तकमानसरोवर क्षेत्र में UDB बिल्डिंग, कृष्णा सरोवर, इस्कॉन मंदिर, कृष्णा काम्प्लेक्स, गणेश नगर, सिंघानियों की वाणी, कृष्णा सागर शिवशक्ति नगर, विधानसभा नगर की ब्लॉक, रामतीर्थ मार्ग सेक्टर 111 से 119, आकाशदीप कॉलेज, झूलेलाल मंदिर, विकास आईटीआई, स्टेनी मेमोरियल कॉलेज, बड़ी मार्केट, उपचार हॉस्पिटल, लिवर्टी हॉस्पिटल और आसपास का इलाका।
सांगानेर क्षेत्र में- शिकारपुरा फाटक, देहलसियों की ढाणी, गुरु महाराज का मंदिर, जोतावाला, श्याम सिटी अंडर पास और आसपास का इलाका।
प्रतापनगर क्षेत्र में महल बी ब्लाक अक्षयपात्र मंदिर और आसपास का प्रभावित इलाका।
आर एफ सी कॉलोनी, नेशनल हैंडलूम, वैशाली मार्ग, वैशाली बी ब्लॉक के आस पास ।
नगर परिषद् कॉलोनी, कंवर नगर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट, रावत जी का बाज़ार, पारस सिनेमा, चोमू हवेली, गंगापोल, राज पैलेस, टी. टी बिस्किट, आजाद बॉडी बिल्डर, कच्चा बंधा सुभाष चौक, समोद हाउस, मंगलम आर्ट्स और आस पास का प्रभावित क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तकद्रोणपुरी, रामनाथपुरी, शिवनगर, आर के पुरम, जीवन विहार, श्याम विहार, गिर्राज विहार, अयोध्या नगर, गोविंद विहार, गिरधारीपुरा, अवधपुरी, अभिनव बिहार, मां शाकंभरी नगर, शक्तिधाम, मां हिंगलाज नगर, वैशाली एलिगेंस, नारायण विहार ए, बी, सी, डी, ई, एफ, कांजलों की ढाणी, भूराजी विहार, असरपुरा के आसपास का क्षेत्र।