जयपुर। राजस्थान कर राजधानी जयपुर में भीषण आग में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि घायलों में से करीब आधे की हालत गंभीर है।
इनमें 13 लोगों की एसएमएस अस्पताल और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो गई। 31 लोग गंभीर रूप घायल हैं, जबकि 27 लोग 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गए हैं। जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आस-पास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया।
डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार ने अपडेट देते हुए बताया कि जयपुर के भांकरोटा अजमेर रोड पर आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। घायलों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि सरकार पीड़ितों को सहायता पहुंचा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक और एलपीजी टैंकर में टक्कर हो गई, जिससे भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस दुखद घटना में 37 वाहन नष्ट हो गए। घायलों में से आधे की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या 14 हो गई है।
घटना के तुरंत बाद 20 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात को डायवर्ट किया गया। टक्कर के बाद सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गई। मौके पर मौजूद यात्री बस समेत वाहनों में फंसे लोगों को दमकल, नागरिक सुरक्षा पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया।