राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - जब केंद्र सरकार वैक्सीन दे रही है तो हमें भरोसा करना चाहिए

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान पूरी तरह से तैयार है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी देने के लिए रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रघु शर्मा ने साफ कहा कि जब केंद्र सरकार वैक्सीन दे रही है तो हमें भरोसा करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हम इस पर सवाल उठाएं। मंत्री रघु शर्मा के मुताबिक।पहले चरण मे 4।5 लाख लोगों को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगनी है। वहीं, दूसरे चरण में प्रदेश के राजस्व विभाग के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य सचिव से लेकर अन्य तमाम अधिकारियों ने बैठक भी कर ली है। रघु शर्मा के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए कोविड सॉफ्टवेयर में 4 लाख 36 हजार 146 लोगों एवं केंद्रीय मंत्रालय के 3711 हेल्थ वर्कर्स के डेटा अपलोड कर दिए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए 18,654 वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रथम चरण में 3689 चिकित्सा संस्थानों और 2969 निजी चिकित्सा संस्थानों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया हैं।

मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 2 जनवरी को 7 जिलों में 18 स्थानों पर और उसके बाद दूसरे चरण में 8 जनवरी को महकमे के 34 जिलों के 103 स्थानों पर ड्राई रन किया जा चुका है। वैक्सीनेशन के दिन की तैयारियों के लिए 282 सेशन साइट्स की तैयारी का निर्देश केंद्र सरकार ने राज्य को दिया है। जिसमें से जयपुर और अजमेर की 2 साइट इन्टरएक्टिव रहेगी।

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन का स्टोरेज 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर के बीच किया जाएगा। प्रदेश में एयर ट्रैफिक वाले जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में राज्य स्तरीय, सातों संभाग में संभाग स्तरीय और 34 जिला स्तरीय भंडारण केंद्र होंगे। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2444 कोल्ड चेन पांइट्स कार्य कर रहे हैं। हर जिले में एक वैक्सीन वैन भी मौजूद रहेगी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की स्थिति में वैक्सीन स्थलों पर 104 व 108 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।