जयपुर: नगर-कीर्तन में घुसी तेज गति से आ रही थार, मचा हड़कंप, 4 लोग घायल, नाबालिग ड्राइवर गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर के राजापार्क इलाके में पंचवटी सर्किल के पास गुरुवार रात को एक नगर कीर्तन के दौरान हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, नगर कीर्तन के बीच तेज गति से आती एक थार कार (RJ45-CX0109) को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन नाबालिग ड्राइवर ने कार की रफ्तार तेज कर दी, जिससे कई लोगों को टक्कर लगी। इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। करीब 100 मीटर आगे भीड़ ने कार को घेरकर रुकवाया। थार के रुकते ही उसमें से चार लड़के बाहर निकले और भागने लगे। हालांकि, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन तीन अन्य लड़के फरार होने में सफल रहे। घटना से नाराज लोगों ने थार गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना करने का केस दर्ज किया है। ड्राइवर के पिता पुलिस लाइन में पोस्टेड हैं।

नगर कीर्तन में 300 लोग थे शामिल

सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक निकाले जा रहे नगर कीर्तन में लगभग 300 लोग शामिल थे। हादसे में गुरमीत सिंह (45), एक महिला और एक बच्ची सहित कुल चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद सिख समुदाय के लोगों ने पंचवटी सर्किल पर जाम लगा दिया और आदर्श नगर थाने का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लेने और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

चार बार ओवरस्पीडिंग का चालान

नगर कीर्तन में जिस थार (RJ45-CX0109) से टक्कर मारी गई उसका साल 2024 में चार बार ओवरस्पीडिंग का चालान बना था। इसमें 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सराय काले खां में हुए फाइन भी शामिल था। इससे पहले सितंबर और मार्च में भी गाड़ी ओवरस्पीडिंग में पकड़ी गई। मार्च-2024 में तो चार बार तेज स्पीड का चालान बना। ये थार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।