जयपुर जंक्शन की व्यवस्था के बिगड़े हालात, खराब पड़ी स्कैनर मशीन और एस्केलेटर, सैनिटाइजर भी खाली

राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन को अपनी सुविधा और व्यवस्था के लिए जाना जाता हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था के साथ सरकारी सिस्टम को भी कमजोर बना दिया हैं क्योंकि जयपुर जंक्शन की व्यवस्था के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सेकंड एंट्री गेट पर लोगों को परेशान होना पड़ रहा हैं जहां स्कैनर मशीन और एस्केलेटर तो खराब है ही साथ में इसी गेट पर आने-जाने वाले यात्रियों के हैंड सैनिटाइज के लिए लगाई मशीन की बोतल भी लंबे समय से खाली पड़ी है।

हसनपुरा वाले एंट्री गेट पर यात्रियों से जुड़ी तमाम व्यवस्था का हाल-बेहाल है। यहां से आने-जाने वाले लोगों के लिए बनाया एस्केलेटर लंबे समय से खराब होकर बंद पड़ा है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाई लगेज स्कैनर मशीन भी लंबे समय से खराब पड़ी है। रेलवे सूत्रों की माने तो सेकंड एंट्री गेट लगा एस्केलेटर पिछले एक माह से खराब पड़ा है। सूत्रों की माने तो यात्रियों का आवागमन कम होने के कारण रेलवे ने ही इसे बंद कर रखा है। ऐसे में इधर से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है।

इसी गेट पर रेलवे द्वारा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगेज स्कैनर मशीन और डीएफएमडी मशीन लगाई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए यहां कोई सुरक्षा जवान तैनात नहीं है। यही नहीं करीब 3 महीने से लगेज स्कैनर मशीन भी खराब पड़ी है।