
जयपुर में बुधवार (12 फरवरी) को कोचिंग जाते समय एक छात्रा के साथ युवक ने अभद्रता की। चौराहे पर लोग यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। ऐसे में छात्रा ने राजकॉप एप के जरिए पुलिस से सहायता मांगी। मदद की कॉल मिलते ही सिर्फ 3 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे महेश नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। छात्रा ने तत्परता से मदद करने वाली पुलिस का आभार जताया।
त्रिवेणी चौराहे पर हुई घटनाछात्रा जयपुर में हॉस्टल में रहकर प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा की तैयारी कर रही है। बुधवार सुबह करीब 6:25 बजे जब वह कोचिंग जा रही थी, तभी त्रिवेणी चौराहे पर एक बाइक सवार युवक ने उसका हाथ पकड़कर अभद्रता की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया।
राजकॉप एप से मांगी मदद, तुरंत हरकत में आई पुलिसघटना के दौरान चौराहे पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने छात्रा की मदद नहीं की। ऐसे में उसने अपने मोबाइल में राजकॉप एप से नीड हेल्प ऑप्शन पर क्लिक कर पुलिस से सहायता मांगी। कॉल मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से तुरंत संपर्क किया गया और 3 मिनट के भीतर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसे महेश नगर थाने ले गई।
राजकॉप एप से मिली लोकेशन, तुरंत हरकत में आई पुलिसआईजी एनसीआरबी शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप एप के जरिए मिली सूचना पर सेंट्रल कंट्रोल रूम की इंचार्ज एएसआई सुनीता शर्मा ने तुरंत कार्रवाई की। सुबह की ड्यूटी के दौरान छात्रा का एसओएस अलर्ट एप पर आया, जिसे देखते ही कांस्टेबल अशोक कुमार ने छात्रा के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया।
फोन पर छात्रा ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। इस बीच आरोपी युवक ने छात्रा का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, लेकिन तब तक राजकॉप एप पर उसकी लोकेशन ट्रेस हो चुकी थी। तुरंत 112 आपातकालीन सेवा को अलर्ट भेजा गया और महेश नगर थाना पुलिस को भी जानकारी दे दी गई। लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस की टीम 3 मिनट में मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
RajCop Citizen App: कैसे करें इस्तेमाल?अगर आप किसी आपात स्थिति में फंस जाते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से RajCop Citizen App डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप खोलते ही SOS पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी।
- एक क्लिक पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी।
- 112 या चेतक पुलिस वाहन तुरंत मदद के लिए पहुंच जाएगी।
- ऐप के जरिए पुलिस लाइव लोकेशन भी ट्रैक कर सकती है, जिससे सहायता जल्द से जल्द मिल सके।
छात्रा के मामले में राजकॉप एप के तेज रिस्पॉन्स की वजह से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया, जिससे यह एप सुरक्षा के लिहाज से काफी उपयोगी साबित हुआ।