जयपुर-बीकानेर हवाई यात्रा हुई सस्ती, अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा फ्लाइट टिकट

बीकानेर और जयपुर के बीच हवाई यात्रा को और सुगम बनाने के लिए 31 मार्च से नई समय-सारणी के तहत फ्लाइट संचालन शुरू किया जाएगा। एलायंस एयर की यह फ्लाइट अब दिन की बजाय रात में उड़ान भरेगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि इस रूट पर टिकट की शुरुआती कीमत मात्र ₹1200 रखी गई है, जिससे यात्रियों को किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा।

फ्लाइट डिटेल्स और नया शेड्यूल:


फ्लाइट संख्या 91834 (बीकानेर-जयपुर- दिल्ली):

बीकानेर से जयपुर रात 9:10 बजे प्रस्थान | रात 10:15 बजे आगमन
जयपुर से दिल्ली रात 10:40 बजे प्रस्थान | रात 11:55 बजे आगमन

फ्लाइट संख्या 91833 (दिल्ली-जयपुर-बीकानेर):


दिल्ली से जयपुर शाम 6:10 बजे प्रस्थान | शाम 7:15 बजे आगमन
जयपुर से बीकानेर शाम 7:40 बजे प्रस्थान | शाम 8:45 बजे आगमन

इस बदलाव का लाभ रेलवे यात्रियों को भी मिलेगा, क्योंकि अब ट्रेन की लंबी वेटिंग लिस्ट से बचकर वे जल्दी अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। पहले इस रूट पर टिकट की कीमत ₹3500 तक होती थी, लेकिन पहली बार किफायती किराए के साथ फ्लाइट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कम खर्च में आरामदायक सफर का आनंद भी मिलेगा।

अब हफ्ते में दो दिन चलेगी फ्लाइट, भविष्य में बढ़ सकती हैं उड़ानें

फिलहाल यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन – सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी। यदि यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, तो भविष्य में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस नए शेड्यूल से ट्रेन में वेटिंग लिस्ट वालों को भी राहत मिलेगी। जयपुर और दिल्ली के लिए ट्रेन में टिकट न मिलने की स्थिति में अब यात्रियों के पास एक बेहतर विकल्प होगा। नया फ्लाइट शेड्यूल कारोबारी और सरकारी यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। दिनभर अपने काम निपटाने के बाद वे रात में सफर कर सकेंगे, जिससे समय और यात्रा दोनों सुविधाजनक हो जाएंगी।

यात्रियों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक


बीकानेर एयर स्टेशन के प्रबंधक जोरावर सिंह के अनुसार, इस फ्लाइट को लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही है। अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाएं, ताकि भविष्य में उड़ानों की संख्या और संचालन के दिनों में इजाफा किया जा सके। अब बीकानेर के यात्रियों को तेजी, सुविधा और किफायती किराए में जयपुर और दिल्ली तक पहुंचने का बेहतर अवसर मिलेगा।