रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी : जल्द ही जयपुर-भोपाल की 7 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा!

कोरोना आने के बाद से ट्रेनों के संचालन में भी परिवर्तन देखने को मिला हैं जो कि अब सामान्य होता दिखाई दे रहा हैं। रेलवे धीरे धीरे अपनी ट्रेनों को पुराने चोला पहना रहा है। शुक्रवार देर रात 12 बजे से जयपुर, गांधीनगर, दुर्गापुरा, जगतपुरा सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपये के मिलना शुरू हो गए है और इसी के साथ ही अब जनरल कोच को भी पुरानी तरह ही अनारक्षित बनाया जाएगा। फिलहाल ये सुविधा छोटे रूट की ही ट्रेनों में दी जाएगी। जयपुर मंडल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जयपुर मंडल ने रेलवे मुख्यालय को जयपुर से जुड़ी 7 ट्रेनों में जनरल कोच को अनरिजर्व बनाने का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें जयपुर-भोपाल, जयपुर-इंदौर, जयपुर-जोधपुर, जयपुर-उदयपुर, जयपुर-लखनऊ, जयपुर-चण्डीगढ़ और जयपुर-बांद्रा ट्रेनों में जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन के जनरल टिकट से यात्रा की जा सकती है।

इन रूट पर दैनिक यात्री और छोटी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है। अब इन ट्रेनों में सामान्य टिकट के साथ मंथली सीजन टिकट भी जारी की जाएंगी। गुरूवार को रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद डीआरएम नरेंद्र ने ऐसी ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजने के लिए सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी को निर्देश जारी कर दिए। जिसके बाद ऐसी ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजने की तैयारी कर ली गई है। इसी तरह जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल ने भी अपने यहां की करीब 10 ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेज दी है।

हालांकि फिलहाल जोनल रेलवे अपने क्षेत्राधिकार की ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने को प्राथमिकता दे रहा है। यानि उत्तर मध्य रेलवे (आगरा), पश्चिम मध्य रेलवे (कोटा/भोपाल) और उत्तर रेलवे (दिल्ली) अपने क्षेत्राधिकार से जयपुर आने वाली ट्रेनों में भी इसे लागू करेगा। ऐसे में इन स्टेशनों से जयपुर आने वाली अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जाएगा।