जयपुर एयरपोर्ट पर महिला से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, छिपा रखी थी बैग में

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला को 15 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला शारजाह से एयर अरेबिया (Air Arabia) की फ्लाइट के जरिए आई थी। जयपुर एयरपोर्ट पर बैग को चैक किया तो अंदर से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। महिला जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 4 बजे एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी 9-435 आई थी। फ्लाइट में केन्या की महिला थी। जिसका पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी था।

दरअसल, दिल्ली में 13 नवम्बर को युगांडा की दो महिलाओं को 90 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। इन्हीं के जरिए पता चला कि कुछ और महिलाएं भारत में हेराइन की बड़ी खेप लेकर आ रही हैं। महिला से कुल 2 किलो 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

केन्या की महिला जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची तो नारकोटिक्स विभाग ने उसे रोक लिया। बैग को एक्स-रे कर चैक किया गया। जिसमें पता चला कि बैग के अंदर कुछ छिपाया हुआ है। इस पर बैग को कटर से काटा गया। पूरे बैग को खोल कर देखा तो 2 किलो 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन के सैंपल सेंट्रल लैब में भेजे जाएंगे। महिला से हेरोइन को लेकर पूछताछ की जा रही है।