जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग को लेकर लगा अडानी को झटका, 43 अंक गिरकर 51 से पहुंची 94

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से जुलाई-सितंबर 2021 के बीच हुए सर्वे से अडानी को झटका लगा हैं क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग लगातार गिर रही है। वजह है यात्री सुविधाएं और सिक्योरिटी स्टाफ का व्यवहार। इस वजह से अपनी श्रेणी में दुनिया में नंबर 1 रहा जयपुर एयरपोर्ट अब 94वें नंबर पर है। तीन महीने के भीतर ही इसकी रैक 43 अंक गिरी है। अप्रैल-जून में रैंक 51 थी। ऐसे में यह सर्वे रिपोर्ट अडानी समूह के लिए भी बड़ा झटका है।

जिस समय सर्वे हुआ, उनमें से एक माह ऑब्जर्वेशनल और 15 दिन कप्लीट ऑपरेशन अडानी समूह के हाथ में था। यही नहीं टियर-2 वाले एयरपोर्ट के पिछले सर्वे में जयपुर देश के 9 एयरपोर्ट में पहले स्थान पर था, जबकि इस बार 9वें नंबर पर खिसक गया है। कुछ महीने पहले ही एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद इसका जिम्मा अडानी समूह के हाथ में है।