जयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल, रविवार से मुंबई, दिल्ली सहित इन 4 शहरों के लिए शुरू होंगी 6 फ्लाइट्स

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार रात 12 बजे से जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। वर्तमान में शेड्यूल के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट से 38 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। नए शेड्यूल में एयरलाइंस ने 41 फ्लाइट संचालित करने की बात है। नए शेड्यूल में दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, अमृतसर, वाराणसी और आगरा यानी कुल 12 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होंगी जबकि अभी तक इंदौर सहित 13 शहरों के लिए फ्लाइट चल रही थीं। इंदौर के लिए संचालित होने वाली एकमात्र फ्लाइट का आज अंतिम फेरा संचालित हुआ।

सबसे ज्यादा फ्लाइट इंडिगो (Indigo) की होंगी। इंडिगो एयरलाइन 14 फ्लाइट संचालित करेगी। इसके बाद स्पाइसजेट (Spicejet) 10 फ्लाइट चलाएगी। एयर इंडिया (Air India) और एयर एशिया (Air Asia) 6-6 फ्लाइट संचालित करेंगी। वहीं गो एयर (Go Air) ने भी 5 फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल दिया है।

नवंबर से राजस्थान में पर्यटन सीजन जोर पकड़ेगा, ऐसे में संभावना है कि 15 नवंबर या एक दिसंबर से कुछ और नई फ्लाइट भी शुरू हो सकती हैं। नए शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से कुल 6 नई फ्लाइट शुरू होंगी। इनमें स्पाइसजेट की तीन, गो एयर की दो और इंडिगो की एक नई फ्लाइट शुरू होगी।

ये 6 नई फ्लाइट शुरू होंगी

इंडिगो की सुबह 6:10 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट 6E-5343
गो एयर की सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट G8-389
शाम 8:45 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट G8-218
स्पाइसजेट की सुबह 10:10 बजे बैंगलुरू के लिए फ्लाइट SG-774
दोपहर 2:50 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट SG-8714
शाम 4:30 बजे हैदराबाद के लिए फ्लाइट SG-773

ये 3 फ्लाइट्स बंद होंगी

इंडिगो की सुबह 9:40 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7289, सुबह 8:50 बजे पुणे की फ्लाइट 6E-626 और शाम 6:20 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-6819 की उड़ान आज से बंद हो जाएगी।