जयपुर एयरपोर्ट / पहले दिन 20 में से 12 फ्लाइट कैंसिल

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया था। जिसके बाद से ट्रेन और उड़ान सेवा भी बाधित थी। लेकिन अब लॉकडाउन 4 में जब जनता को तमाम रियायतें मिलीं तो लोगों की सहूलियत के लिए ट्रेन और विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया। इसी कड़ी में आज 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा को भी फिर से शुरू किया गया। ऐसे में जयपुर एयरेपोर्ट से पहले दिन 20 फ्लाइट्स का शेड्यूल था जिसमें से 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। अब केवल 8 उड़ानों का ही संचालन होगा।

एयरलाइन्स ने यात्रियों को मैसेज भेजकर फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने 20 फ्लाइट का शेड्यूल बनाया था। इसमें सोमवार को स्पाइसजेट की 8, इंडिगो की 6, एयर इंडिया की 3 और एयर एशिया की 3 फ्लाइट संचालित होनी थीं। लेकिन अगल-अलग कारणों से 12 उडा़नों को रद्द कर दिया गया। स्पाइस जेट ने अपनी 8 में से 6, एयर इंडिया ने 3 में से 1 फ्लाइट कैंसिल कर दी। इस तरह 12 फ्लाइट्स कैंसिल होने से कुल 20 में से केवल 8 फ्लाइट का ही संचालन हो रहा है।

वहीं, जयपुर में कोरोना संक्रमितों की बात करे तो सोमवार को यहां 11 नए केस सामने आए। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1828 (2 इटली के नागरिक) पहुंच गया। इनमें से अब तक 1185 रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 1155 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब सिर्फ 563 एक्टिव केस ही जयपुर में बचे हैं। वहीं, राजस्थान में 7100 संक्रमितों में से 25 प्रतिशत पॉजिटिव जयपुर से हैं। रिकवरी प्रतिशत भी 30% का है।