राजस्थान में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बढ़ा सकता हैं ठंड, जताई बारिश-ओले गिरने की आशंका

राजस्थान में ठंड का दौर जारी हैं जहां बीते दो दिनों में दिन व रात का तापमान बढ़ने से ठंड से थोड़ी राहत मिली हैं। लेकिन आने वाले तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदलते हुए ठंड का माहौल फिर से पैदा कर सकता हैं। जयपुर सहित 11 जिलों में शुक्रवार से अगले तीन दिन बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर आज गुरुवार से ही देखने को मिला जहां जयपुर, दौसा, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों व आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहे। सूरज की बादलों में लुका-छिपी चलती रही।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई हैं। शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व सीकर और पश्चिमी राजस्थान में चूरू जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई है। इसके अलावा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में तेज बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन व रात का तापमान बढ़ा। रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर और दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।