MP News: SP का दावा - लड़की की आंख में एसिड नहीं, फेंका गया था जंगली पौधे का दूध

मध्य प्रदेश के पन्ना से 21 साल की लड़की के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट और फिर उसकी आंखों में तेजाब डालने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। पन्ना के एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की आंख में एसिड नहीं बल्कि जंगली पौधे का दूध डाला था।

दरअसल, मंगलवार को पन्ना में पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में 21 साल की लड़की और उसके भाई के साथ गांव के दो युवकों ने मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को गांव के कुछ लोगों ने उसे और उसके भाई को इस शक में अगवा कर लिया था कि उन्होंने गांव की एक लड़की को एक आदमी के साथ भगाने में मदद की थी। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को गांव के कुछ लोगों ने उसे और उसके भाई को इस शक में अगवा कर लिया था कि उन्होंने गांव की एक लड़की को एक आदमी के साथ भगाने में मदद की थी। जिसके बाद अपहरणकर्ता उन्हें जंगल के एक इलाके में ले गए और उनके साथ मारपीट की उन्होंने महिला को भी प्रताड़ित किया और विरोध करने पर उसकी दोनों आंखों में तेजाब जैसा केमिकल डालकर आंखों को रगड़ दिया और फिर गांव में फेंककर फरार हो गए।

मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी सुम्मी राजा और गोल्डी राजा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पन्ना के एसपी धनराज मीणा का कहना है कि आरोपियों ने पीड़िता की आंख में जंगली पौधे का दूध डाला था। यह स्पष्ट हो गया है कि आंख में एसिड नहीं डाला गया था। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में आगे की जांच जारी है।