Friendship Day के मौके पर बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया विश, कहा - ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...

दुनिया भर में रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इजरायल के दूतावास के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें भारत को संबोधित करते हुए फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं (Happy Friendship Day) दी गई हैं।

दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में 31 सेकेंड का वीडियो भी है, जिसमें साल 1975 में आई फिल्म शोले का मशहूर गाना - 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' का इंस्ट्रूमेंटल टोन इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू के दौरों के दौरान की तस्वीरों लगाई गई हैं।

ट्वीट में लिखा गया है- 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 इंडिया। हमारी दोस्ती और मजबूत हो और हमारी साझेदारी नई ऊंचाइयां तय करें। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।'

इजरायल के साथ भारत के संबंध पिछले कुछ सालों में अच्छे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के आर्थिक, सैन्य, सामरिक संबंध आदि दिन पर दिन अच्छे होते गए हैं। ऐसे में जब पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो उन्हें बधाई देने वाले सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय नेता बेंजामिन नेतन्याहू ही थे।