इजराइल-फिलिस्तीन हिंसा के बीच 10 साल की इस बच्ची का विडियो हो रहा वायरल, आपकी आंखें भी हो जाएगी नम

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच पिछले सोमवार से हिंसा चल रही हैं जिसमें 200 से ऊपर जान जा चुकी हैं। मरने वालों में गाजा पट्टी से 58 बच्चे और 34 महिलाए भी शामिल हैं। इजराइल में भी दो बच्चों समेत 10 की मौत की सूचना है। इस हिंसा की वजह से गाजा में इजराइल कीई तरफ से लगातार मिसाइल की बरसात हो रही हैं और तबाही का खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा हैं। इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्र पर दर्जनों हवाई हमले किए जाने के बाद से गाजा में स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। वहीं, हमास आतंकवादी समूह ने इजराइल के शहरों पर अपने हमले जारी रखे हैं जबकि संघर्ष विराम के लिए कई अंतरराष्ट्रीय आह्वान किए गए हैं।

इस बीच एक फिलिस्तीनी बच्ची का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं जिसे देख हर कोई भावुक हो जाएगा। एक मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में गाजा की रहने वाली नादिन अब्देल तैफ नाम की मासूम लड़की इस्राइली हवाई हमले के बाद मलबे के ढेर के आसपास खड़ी दिख रही है।

वीडियो में भावुक नादिन ने सवाल किया कि उस पर और उसके आसपास के लोगों पर हमले क्यों किए जा रहे हैं? उसने कहा कि यह सही नहीं है। लड़की ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा बीमार रहती हूं। मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं केवल 10 साल की हूं।’ बच्ची को वायरल क्लिप में सवाल करते हुए सुना जा सकता कि मुझे क्या करना चाहिए? मैं इस स्थिति को कैसे ठीक करूं? इतना कहते हुए नादिन रो पड़ी। उसने रोते हुए कहा, ‘मैं केवल 10 साल की हूं, मैं इनसे (इजराइल से) नहीं निपट सकती। मैं अपने लोगों की मदद करना चाहती हूं, एक डॉक्टर बनना चाहती हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि अभी मैं एक बच्ची हूं। मुझे डर लगता है। मैं अपने लोगों के लिए कुछ भी करूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या करना है।’