जोधपुर : 12.50 करोड़ हिसाब के साथ पकड़ा गया सटोरिया, घर में चला रखा था आईपीएल पर सट्‌टा

आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए कई सट्टेबाज की गिरफ्तारी हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला भीतरी शहर में रविवार को सामने आया जिसमें घर में आईपीएल पर सट्‌टा चला रखा था और उसके पास से एक डायरी मिली, जिसमें पिछले आठ माह में 12 करोड़ 50 लाख रुपए का हिसाब-किताब मिला। वहीं सटोरिए के पास से महज 27 हजार रुपए ही नकद मिले।

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि जाखण हवेली बड़लों का चौक निवासी 40 साल के रोशेंद्रसिंह पुत्र रविंद्रसिंह रावणा राजपूत के घर आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता उसके घर दबिश देने पहुंचे, जहां रोशेंद्रसिंह आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया।

पुलिस ने उसके पास से एक एलईडी, एक अटैची जिसमें 11 मोबाइल विभिन्न लाइनों से जुड़े मिले, एक टेबलेट, दो बेसिक फोन भी मोबाइल से जुड़े मिले। दो रजिस्टर-डायरी में करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब मिला। वहीं आरोपी के पास से 27 हजार रुपए जब्त किए गए। कार्रवाई में एएसआई ओमप्रकाश व भंवरलाल, मनीराम, हैड कांस्टेबल पुसाराम, लक्ष्मणराम, रमेश कुमार, पुखराज। कांस्टेबल विक्रमसिंह, महेश कुमार, उर्मिला व सगताराम शामिल थे।