अजमेर : पुलिस ने दबिश देकर किया 4 सटोरियों को गिरफ्तार, मिला 1.55 करोड़ का हिसाब

आईपीएल की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाजों का खेल जोरों से शुरू हो गया हैं। इसी पर कारवाई करते हुए अजमेर की गंज थाना पुलिस ने 4 लोगोंं को गिरफ्तार किया हैं जो किराए पर मकान लेकर सट्टा लगाते थे। कारवाई के दौरान ये लोग दिल्ली व राजस्थान के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। उनके पास से पुलिस को 1.55 करोड़ का हिसाब भी बरामद हुआ हैं। ये लोग सट्टे की खाईवाली के लिए ही अजमेर आते थे। इन लोगों ने 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मकान किराए पर ले रखा था। पुलिस जांच में जुटी है।

गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ बीके कोल नगर में दौलतराम सिंधी के मकान पर दबिश दी। यहां 4 व्यक्ति मिले। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्माना, सीकर निवासी नीरज सुरोलिया, बीजावत पुल के पास सीकर निवासी सुरेश सैन, शास्त्री नगर जयपुर निवासी धनंजय शेखावत व मानसरोवर, जयपुर निवासी गौरव ढकानी शामिल हैं। चारों के कब्जे से 2 लेपटॉप, 31 मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस को अब तक एक करोड़ 55 लाख का हिसाब व 15 हजार 300 रुपए नकद मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।