IPL 2020 / सुरेश रैना ने CSK को Twitter पर किया अनफॉलो, टीम के मालिक ने कहा था- कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है

आइपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए अच्छी नहीं रही है। पहले मैच में जीत के बाद ये टीम लगातार दो मुकाबले गवां चुकी है और टीम की कई कमियां सामने आई है साथ ही इस टीम को सुरेश रैना की कमी साफ तौर पर खल रही है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) इस बार आईपीएल (IPL 2020) में नहीं खेल रहे हैं। हालाकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके (CSK) के फैंस सुरेश रैना की वापसी की बात कर रहे हैं, लेकिन सीएसके फ्रेचाइजी के सीईओ कासी विस्वनाथन ने चिन्ना थाला यानी रैना की वापसी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

वहीं, रैना ने भी CSK को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अनफॉलो कर दिया है। खबरों के मुताबिक रैना ने शनिवार से CSK को फॉलो करना बंद कर दिया। बता दें कि रैना इस बार आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले निजी वजहों से वापस लौट आए थे। लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्नीनिवासन ने रैना के फैसले पर नाराज़गी जताई थी।

आखिर क्यों किया अनफॉलो?

बता दें कि शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। टीम के कोच स्टीफन प्लेमिंग ने भी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद कहा था कि रैना और रायडू के न होने से उनकी टीम बिखर गई है। बाद में रैना की वापसी को लेकर कासी विस्वनाथन ने कहा कि रैना की वापसी मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा कि, देखिए हम रैना की वापसी की तरफ नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद को टीम के लिए उपलब्ध नहीं बताया है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम इसके बारे में अब नहीं सोच रहे हैं।

श्रीनिवासन से नाराज़गी

कहा जा रहा है कि आईपीएल छोड़कर आने से टीम के मालिक एन श्रीनिवासन उनसे खासे नाराज हैं। उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि रैना होटल के कमरे को लेकर नाराज होकर भारत लौट आए। इसके साथ ही श्रीनिवासन ने भी कहा था कि कामयाबी उनके सिर पर चढ़ गई है। श्रीनिवासन ने कहा था, 'क्रिकेटर्स खुद को कुछ और समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए दबाव नहीं डालता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।'

आपको बता दे, पंजाब के बाद दिल्ली के खिलाफ भी टीम को हार मिली और इसके बाद कप्तान एम एस धौनी ने खुद माना कि टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में ही कमी है जिस पर काम करने की जरूरत है। चेन्नई की टीम को अगला मैच सात दिनों के बाद खेलना है। कहा जा रहा है कि अगले मैच में अंबाती रायुडू की वापसी हो जाएगी। वहीं टीम इस ब्रेक का फायदा उठाएगी और फिर से अपने फैंस के चेहरे पर खुशी लाएगी। कासी विश्वनाथन ने कहा खेल में बुरा और अच्छा दोनों दिन होते हैं, लेकिन मैं विश्वास दिला सकता हूं कि टीम मजबूती से बाउंस बैक करेगी और अपने फैंस के चेहरे पर खुशी लाएगी। अंबाती रायुडू की फिटनेस के बारे में कासी ने कहा कि वो फिट हैं और अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।