IPL 2020 : जानें विजेता और अन्य टीम को मिलेगी कितनी इनामी राशि

दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को मुंबई और दिल्ली के बीच होगा। जो भी इस मैच में जीतेगा वो इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लेगा। जीतने वाली टीम को एक मोटी रकम दी जाती हैं। इस बीच सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि इस बार विजेता टीम को कितने करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के चलते इस बार विजेता टीम को पहले से तय रकम का आधा हिस्सा ही देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि इस बार आईपीएल विजेता को 20 करोड़ रुपए के स्थान पर 10 करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे, जबकि हारने वाली टीम को अब साढ़े 12 करोड़ के स्थान पर 6.25 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।

वहीं, क्वालियफायर में हारने वाली हर टीम को 4.375 करोड़ रुपये मिलेंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीसीसीआई ने मार्च में ही खर्च में कटौती की कवायद शुरू की थी और यह फैसला उसी का हिस्सा है। बीसीसीआई के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी की आर्थिक स्थिति अच्छी है। उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रायोजन जैसे कई तरीके भी हैं इसलिए पुरस्कार राशि घटाने का फैसला लिया गया।

खबरों के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) धारकों को कितने रुपये दिए जाएंगे, लेकिन 2019 में इन्हें अच्छी खासी रकम दी गई थी। पिछले साल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर को 10-10 लाख रुपये मिले थे।

बता दें कि आईपीएल 2020 में अभी तक केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल 670 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। इसके बाद डेविड वार्नर (546 रन) हैं। वहीं, पर्पल कैप की अगर बात करें तो मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, उन्हें दिल्ली के कागिसो रबाडा (25 विकेट) से चुनौती मिल रही है।